लखनऊ। निगोहां प्रेस क्लब की मासिक बैठक का आयोजन मंगलवार को प्रेस क्लब कार्यालय पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब संरक्षक मुकेश द्विवेदी व अध्यक्ष विमल सिंह चौहान ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष पत्रकार जय शुक्ला ने किया।बैठक में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर विशेष चर्चा की गई। पत्रकारों ने एकमत होकर यह निर्णय लिया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की निजी संबंधों या पक्षपात से जुड़ी खबरें प्रकाशित नहीं की जाएंगी। सभी पत्रकारों ने निष्पक्षता और जनहित को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।इस दौरान पत्रकार विमल गुप्ता ने अपनी निजी समस्याएं रखीं, जिन पर अध्यक्ष विमल सिंह चौहान ने ध्यानपूर्वक सुनते हुए उचित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्लब का उद्देश्य पत्रकारों की एकजुटता और समस्याओं का समाधान करना है।बैठक में पंचायत चुनाव के दौरान उत्पन्न होने वाली संभावित चुनौतियों पर भी चर्चा की गई और तय किया गया कि सभी सदस्य संयम और जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका निभाएंगे।इस मौके पर विमल सिंह चौहान, प्रदीप द्विवेदी, मुकेश मिश्रा, सुनील गुप्ता, आरिफ खान, आरिफ मंसूरी, मोइन खान, फहीम खान, चांद खान, अशोक मिश्रा, सुनील त्रिवेदी, जय शुक्ला, शिवा मिश्रा, अवनीश पांडे, आशीष तिवारी, मुकेश द्विवेदी, राम जी जायसवाल, श्याम जी जायसवाल, विमल गुप्ता, राघवेंद्र सिंह, रमाकांत मिश्रा, शैलेंद्र शुक्ला, उमेश गुप्ता एवं प्रशांत त्रिवेदी दिलीप मिश्रा सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।
